Liger Movie Latest News : विजय देवरकोंडा ( Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म 'लाइगर' (Liger) आज यानी 25 अगस्त को रिलीज हो गई हैं. इस फिल्म मे विजय ने एमएमए फाइटर की भूमिका निभाने के लिए कढ़ी मेहनत की हैं. आइए जानते है कि एक्टर ने 'लाइगर' के लिए कैसे स्ट्रगल किया.
विजयदेवर कोंडा के इस लुक के लिए उनके पर्सनल ट्रेनर कुलदीप का बड़ा हाथ हैं. कुलदीप ने बताया कि, 'फिल्म 'लाइगर' में एक्टर ने एक मुक्केबाज की भूमिका निभाने के लिए शारीरिक और मानसिक तौर पर चुनौती लड़ी हैं.'
कुलदीप ने बताया कि, 'फिल्म 'लाइगर' की तैयारियां शुरू करते वक्त सबसे पहले मांसपेशियों को बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग शुरू की गई. धीरे-धीरे हार्डकोर, प्लायोमेट्रिक और agility एक्सरसाइज को बढ़ाया गया. कुलदीप ने कहा किमुझे यह सुनिश्चित करना था कि उनका शरीर एक एथलीट की तरह विकसित होना चाहिए न कि बॉडी बिल्डर की तरह. हमें खुशी है कि हमने फिल्म की कहानी के हिसाब से विजय की बॉडी को डेवलप करने में कामयाबी पाई और नतीजा सबके सामने है.
फिल्म लाइगर की शूटिंग के दौरान विजय को चोट लगी थी. ट्रेनर कुलदीप ने बताया कि, एक्टर के कंधे पर चोट लगी थी. जिसकी वजह से काफी सावधानी बरतनी पड़ी थी. कुलदीप ने बताया कि, विजय इसे लेकर कभी हार नही मानें और ना ही कभी कोई शिकायत की. एक्टर ने इस फिल्म के लिए खुद को पूरी तरह बदल लिया.
टइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक विजय के ट्रेनर कुलदीप ने बताया कि, एक्टर ने सबसे पहले कार्बोहाइड्रेट्स का सी संतुलन बनाया और कुछ समय बाद इसे पूरी तरह से बंद कर दिया, उसके उन्होनें प्रोटीन, फाइबर और पानी की मात्रा बढ़ा दी.
COVID-19 के दौरान लॉकडाउन की वजह से जिम बंद थे. उस समय विजय ने घर पर अपनी ट्रेनिंग ली थी. उस वक्त एक्टर ने खूब मेहनत की थी. और अपना लक्ष्य पूरा किया.
ये भी देखें: Saathiya Song Out: 'Cuttputlli' का पहला गाना हुआ रिलीज, अक्षय और रकुल ने दिखाए जबरदस्त डांस मूव्ज