विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) फिलहाल रोमांटिक ड्रामा 'कुशी' (Kushi) के प्रमोशन में व्यस्त हैं. शिवा निर्वाण (Shiva Nirvana) के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1 सितंबर को रिलीज होगी. जिसमें लीड रोल में विजय के साथ सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) नजर आएंगी.
हाल ही में, एक मीडिया पर्सन ने एक्टर से प्रमोशन इवेंट में रजनीकांत और चिरंजीवी के बारे में कुछ नेगेटिव सवाल पूछे जिसका जवाव विजय ने बेहद कड़क अंदाज में दिया। विजय ने कहा कि, 'सुपरस्टार रजनीकांत और चिरंजीवी हिट और फ्लॉप से परे हैं. भले रजनीकांत सर ने लगातार 5-6 फ्लॉप फिल्में दीं हैं लेकिन वह फिर से 'जेलर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के साथ वापस आए हैं, इसलिए हमें चुप रहना चाहिए और देखना चाहिए.'
वहीं चिरंजीवी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'चिरंजीवी की बैक टू बैक 6-7 फ्लॉप फिल्में हो सकती हैं. लेकिन अगर सही निर्देशक को अपनी ऊर्जा मिले, तो वह एक सनसनी के साथ वापस आएगा जैसा कि फिल्म 'संक्रांति' पर किया था.' विजय ने आगे कहा, 'चिरू सर ने इंडस्ट्री बदल दी. उनके आते ही वहां का एक्शन, डांस और परफॉर्मेंस बिल्कुल बदल गया. उन्होंने कई लोगों को इंडस्ट्री में आने के लिए प्रेरित किया हैं.'
विजय का कहना है कि एक्टर्स को हिट और फ्लॉप के आधार पर नहीं जज करना चाहिए. उन्होंने कहा कि, 'कई लोगों को इंडस्ट्री में आने के लिए प्रेरित करने के लिए उनका सम्मान किया जाना चाहिए ताकि हर कोई उनकी फिल्मों को एन्जॉय कर सके क्योंकि दिग्गज स्टार्स के बारें में टिप्पणी करना अपमानजनक है.
ये भी देखें : Aamir Khan की दोनों एक्स वाइफ बुक लॉन्च इवेंट में नजर आईं साथ, एक दूसरे को लगाया गले