Vijay Antony's daughter Meera dies: तमिल एक्टर विजय एंटनी की बेटी ने कथित तौर पर 19 सितंबर की सुबह आत्महत्या कर ली. विजय और उनके परिवार ने अभी तक उनकी मौत के बारे में औपचारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन कई तमिल सितारों ने सोशल मीडिया पर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.
दिग्गज एक्टर आर सरथ कुमार ने सोशल मीडिया पर कहा कि मीरा की मौत के बारे में जानकर वह सदमे में हैं. ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'विजय एंटनी और फातिमा की बेटी मीरा के असामयिक और दुर्भाग्यपूर्ण निधन की खबर चौंकाने वाली है. कोई भी सांत्वना और संवेदना विजय एंटनी और फातिमा के दुख की भरपाई नहीं कर सकती. विजय, मुझे आशा है कि ईश्वर आपके परिवार को इस अथाह क्षति को सहन करने की शक्ति देगा. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.'
निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज ने कहा कि मीरा की मौत की खबर से उनका दिल टूट गया है.
उन्होंन लिखा 'ये दिल तोड़ने वाला. मजबूत बने रहें, विजय एंटनी सर और परिवार.. गहरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं'
वेंकट प्रभु ने भी मीरा के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'इस चौंकाने वाली खबर से सुबह हुई है ! गहरी संवेदना विजय विजय एंटनी और परिवार को ,आरआईपी मीरा.'
एक्टर आरजे बालाजी ने कहा, 'बच्चे को खोना बहुत दुख देता है. कोई भी शब्द दर्द और दुःख को व्यक्त नहीं कर सकता. उनके और उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.'
इंडिया टुडे के मुताबिक, मीरा सुबह 3 बजे अपने चेन्नई स्थित घर पर मृत पाई गईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. दावों के मुताबिक, मीरा शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ती थी और कथित तौर पर अवसाद से जूझ रही थी.
ये भी देखें : Ganesh Chaturthi 2023: Kartik पहुंचे लालबाग स्थित गणपति के मंदिर, भीड़ के बीच लिया बप्पा का आशीर्वाद