Vijay Antony shares first statement after daughter's death: तमिल एक्टर और संगीतकार विजय एंटनी ने सोशल मीडिया पर अपनी 16 साल की बेटी की मौत पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक भावनात्मक बयान शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी के निधन के बाद अंदर से मर गए हैं. विजय ने कहा कि मीरा हमेशा उसके साथ रहेगी और वह जो भी शुभ काम करेंगे वो उन्हें समर्पित करेंगे.
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, मेरे प्यारे लोगों, मेरी बेटी मीरा एक प्यारी और बहादुर लड़की है. अब वह एक शांत जगह पर है जहां पर जाति, धर्म, पैसा, ईर्ष्या , दर्द, गरीबी और दुश्मनी से मुक्त होकर एक बेहतर और शांतिपूर्ण जगह पर चली गई है. वह अभी भी मुझसे बात कर रही है. मैं भी उसके साथ मर गया हूं. मैंने उसके साथ अपना समय बिताना शुरू कर दिया है. अब मैं उसकी तरफ से अच्छे काम करूंगा और वह उनकी शुरुआत करेगी. आपका विजय एंटएं नी.'
विजय की बेटी मीरा ने 19 सितंबर की सुबह आत्महत्या कर ली थी और उनका अंतिम संस्कार एक दिन बाद चेन्नई में हुआ था.
विजय एंटोनी और फातिमा की बेटी मीरा एंटोनी अपने स्कूल की टॉप परफॉर्मर और चेन्नई के सेक्रेड हार्ट मैट्रिकुलेशन स्कूल की कल्चरल सेक्रेटरी हेड थीं. वो चेन्नई के अलवरपेट स्थित निवास पर मृत मिली थीं. इसके बाद पुलिस ने खुदकुशी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. प्रोटोकाल का पालन करते हुए मीरा का पोस्टमॉर्टम कराया गया था.
ये भी देखें : 'Bigg Boss OTT2' विनर Elvish Yadav ने मेकर्स को लेकर किया बड़ा खुलासा, क्या बिग बॉस ने रख लिए कैश प्राइज?