विद्या बालन (Vidya Balan) अपनी अपकमिंग रोमांटिक-कॉमेडी 'दो और दो प्यार' (Do Aur Do Pyaar) के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मल्टीटेलेंटेड बॉलीवुड एक्ट्रेस को उनके कई किरदारों के लिए जाना जाता है. हाल ही में विद्या ने द इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में नेपोटिज्म पर बात की.
एक्ट्रेस ने नेपोटिज्म पर अपनी राय रखते हुए कहा, 'किसी के बाप की इंडस्ट्री नहीं है, नहीं तो हर बाप का बेटा, हर बाप की बेटी सफल होती है.' वहीं इस बातचीत में विद्या ने अपने एक पुराने रिलेशनशिप के बारें में बात की कैसे उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें चीट किया था जिससे वह पूरी तरह से टूट गई थीं.
एक्ट्रेस ने कहा कि, 'मुझे याद है कि हमारा ब्रेकअप हुआ था और मैं वैलेंटाइन डे पर कॉलेज में उससे टकराई थी और उसने पलटकर कहा था, 'मैं सिर्फ डेट के लिए अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड से मिलने जा रहा हूं. उस दिन उसने सचमुच मेरा दिल तोड़ दिया, लेकिन फिर मुझे अपने जीवन में कुछ बेहतर मिला.' बता दें जल्द विद्या कार्तिक आर्यन के साथ 'भूल भुलैया' 3 में भी दिखाई देंगी.
ये भी देखें : Orry के साथ नजर आईं Uorfi Javed, साथ में पोज देते समय पेमेंट के बारे में खोली पोल