बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) का अपने पति, निर्माता सिद्धार्थ रॉय (Sidharth Roy Kapur) कपूर के साथ डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. डांस फ्लोर पर उनके साथ उनके दोनों देवर और एक्टर्स आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और कुणाल रॉय कपूर (Kunal Roy Kapur) भी मौजूद हैं.
इस रॉय फैमिली को सुपरहिट ट्रैक 'जुम्मा चुम्मा' गाने डांस करते देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही विद्या के फैंस ने अपना-अपना रिएक्शन दिया है. एक फैन ने कहा, 'ग्रेट फैमिली माहौल.' दूसरे फैन ने लिखा, 'मुझे विद्या और सिद्धार्थ बहुत अच्छे लगते हैं वो एक दूसरे को अच्छी तरह से बैलेंस करते हैं.'
एक अन्य ने कहा, 'सभी कपूर भाइयों को देखकर बहुत अच्छा लगा.' विद्या के वर्क फ्रंट की बात करें तो विद्या हाल ही में तीक गांधी के साथ रोमांटिक-कॉमेडी 'दो और दो प्यार' में नजर आई थीं. वह अगली बार 'भूल भुलैया 3' में नजर आएंगी, जिसमें कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म इस दिवाली पर रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें : शाहिद-मीरा ने खरीदा मुंबई में नया अपार्टमेंट, कीमत जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन