बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी पर रविवार का दिन दुख की खबर लेकर आया. रविवार को बिहार से कलकत्ता जाते वक्त धनबाद में एक्चर के जीजा का एक्सीडेंट हो गया और हादसे में कार चला रहे एक्टर की जीजा की जान चली गई. वहीं हादसे में बहन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक ऑटो को बचाने के चक्कर में एक कार सीधे डिवाइडर में टकरा गई और कार वहीं अटक गई.
घटना शनिवार शाम करीब 4 बजे धनबाद जिले के निरसा चौक के समीप NH2 पर हुई. इस सड़क दुर्घटना में पंकज की बहन सविता तिवारी भी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. बहन का पैर फैक्चर हुआ है. उनका इलाज धनबाद के ही SNMMC हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे की खबर मिलते हुए एक्टर पंकज मुंबई एयरपोर्ट से धनबाद के लिए रवाना हो गए थे.
पंकज के बहनोई राजेश तिवारी चितरंजन रेल कारखाना में काम करते थे. वो शनिवार शाम पत्नी सविता तिवारी के साथ कार से गोपालगंज से चितरंजन जा रहे थे.
जैसे ही वो निरसा चौक पर पहुंचे तो वहां एक आटो को बचाने के चक्कर में उन्होंने अपनी कार पर नियंत्रण खो दिया और उनकी तेज रफ्तार कार तीन फीट ऊंचे डिवाइडर से टकरा गई.
वर्कफ्रंट पर पंकज हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई 'मर्डर मुबारक' में नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘स्त्री 2’ है, जो इस साल रिलीज होगी।.
ये भी देखें: डेटिंग की खबरों के बीच एक बार फिर साथ दिखे Badshah और पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir