Aamir Khan pulls in Deepika Padukone-Ranveer Singh for a selfie: जामनगर में तीन दिन तक हुए राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन से आमिर खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आमिर खान जमीन पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. रणवीर ने आमिर को पीछे से हग किया हुआ है फिर आमिर अपना फोन निकालते हैं और सेल्फी लेते हैं. वह दीपिका को भी सेल्फी के लिए बुलाते हैं. तीनों स्टार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इसके अलावा दिलजीत दोसांझ ने भी एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें अनंत अंबानी सिंगर से उनके परफॉर्म का वक्त खत्म होने के बाद भी परफॉर्म करने की खास रिक्वेस्ट करते हैं. वीडियो में अनंत अंबानी दिलजीत को कहते हैं, दिलजीत भाई 20 मिनट और कम से कम.
अनंत की बात सुन दिलजीत जवाब में कहते हैं, सर 20 क्या 30 मिनट और. सिंगर का जवाब सुन अनंत बेहद खुश होते हैं और झूमने लगते हैं. वीडियो शेयर करते हुए सिंगर ने कैप्शन में लिखा, 'अनंत भाई और राधिका को बधाई.आप लोग एक साथ बहुत प्यारे लग रहे हैं.'
इसके अलावा सिंगर ने करीना कपूर खान के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस को 'रिहाना' बताया है. दिलजीत करीना कपूर के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म क्रू में नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें : Ae Watan Mere Watan Trailer: सारा बनीं 'आजादी की दीवानी', अपने रेडियो से हिलाकर रख दिया ब्रिटिश राज