बॉलीवुड के लव बर्डस विक्की कौशल(Vicky Kaushal)और कैटरीना कैफ(Katrina Kaif)अपना पहला वैलेंटाइन दिल्ली मनाने वाले हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ये कपल अपने वैलेंटाइन को लेकर काफी एक्साइटेड है. कैटरीना टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हैं. लेकिन कैट अपने पति विक्की के लिए 14 फरवरी को पूरा दिन फ्री रहने वाली हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्की अपनी लेडी लव से मिलने 14 फरवरी को मुंबई से दिल्ली पहुंचेंगे.
ये भी देखें:Teaser Out: Yami Gautam की फिल्म A Thursday' का टीजर हुआ रिलीज, पहली बार नेगेटिव रोल में आएंगी नजर
कैटरीना अपनी पहली लोहड़ी मनाने इंदौर गई थीं. उस वक्त विक्की इंदौर में सारा अली खान के साथ लक्ष्मण उतेकर की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. लोहड़ी सेलिब्रेशन की तस्वीरें विक्की ने फैंस के साथ शेयर भी की थीं.