बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इस समय आईफा 2023 के लिए अबू धाबी में हैं. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस से सलमान और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विक्की के साथ सलमान के बॉडीगार्ड्स मिसविहेव करते दिख रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि विक्की फैन्स के साथ सेल्फी लेते दिख रहे हैं. इस दौरान जब सलमान अपनी बॉडीगार्ड्स के साथ वहां से गुजरते हैं, तो विक्की सलमान से हाथ मिलाने के लिए उनके पास जाते हैं, लेकिन उनके बॉडीगार्ड्स विक्की को अपने हाथों से धक्का देकर साइड कर देते हैं. इसके बाद सलमान भी इग्नोर करते हुए आगे चले जाते हैं. चौंकाने वाला ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है, जिसे लेकर फैंस अब सलमान को ट्रोल करते दिख रहे हैं.
सलमान ने IIFA 2023 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि उन्होंने 'टाइगर 3' की शूटिंग पूरी कर ली है और फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होगी. इस मूवी में कटरीना कैफ भी हैं और शाहरुख खान का कैमियो भी है.
ये भी देखिए: Salman Khan ने पूरी की 'Tiger 3' की शूटिंग, बोलें- यह बहुत हेक्टिक था