एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी शानदार एक्टिंग के साथ खास डांस मूव्स के लिए भी जाने जाते हैं. हाल में ही एक्टर ने अपनी फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' की टीम के साथ एक नहीं बल्कि कई हिट ट्रैक्स पर जमकर डांस किया. इस दौरान खास बात ये रही कि विक्की ने अपनी पत्नी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के गाने 'कमली' पर भी जमकर ठुमके लगाए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इसके अलावा विक्की ने 'छैया छैया', 'दिल डांस मारे', 'लैला', 'ऊ अंतवा' से लेकर उनकी अपनी फिल्म 'द ग्रेट इंडियन' के गाने 'कन्हैया ट्विटर पे आजा' पर डांस करते नजर आए. विक्की कौशल का डांस कई बार सुर्खियों में रहा है, चाहे वह रियार साब और अभिजय शर्मा के गाने 'ऑब्सेस्ड' पर उनका डांस हो या हाल ही में करण औजला का गाना 'चुन्नी रंग दे लालरिया' हो.
मिर्ची प्लस से बातचीत में विक्की ने हाल ही में कहा, 'डांस करने से मुझे खुशी मिलती है. पहले मैं ख़ुश होता हूं, फिर ख़ुशी सबके साथ बांटता हूं.
बात विक्की के वर्क फ्रंट की करें तो एक्टर को हाल ही में फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फ़ैमिली' में देखा गया था, जहां उन्होंने एक स्थानीय सिंगर भजन कुमार की भूमिका निभाई है, जो कि स्वयंभू निर्विवाद रूप से बलरामपुर का राजा है.
ये भी देखिए: Ashoke Pandit ने CBFC पर CBI जांच कराने की मांग की, एक्टर Vishal ने रिश्वत लेने का लगाया था आरोप