सलमान खान के बाद अब विक्की कौशल Vicky Kaushal) और उनकी वाइफ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को भी किसी अज्ञात शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है. इस बात की जानकारी ANI ने ट्वीट कर दी है.
इस मामले में विक्की ने सोमवार को मुंबई (Mumbai) के संताक्रूज़ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की का कहना है, कि एक शख्स उन्हें धमकी दे रहा है और इंस्टाग्राम पर धमकी भरे मैसेज पोस्ट कर रहा है. उन्होंने आगे बताया कि आरोपी कैटरीना का भी पीछा कर रहा है और धमका रहा है. अब मुंबई पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
इससे पहले सलमान और उनके पिता सलीम खान को भी एक लेटर के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी. इस मामले में सलमान खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. कुछ दिनों पहले सलमान खुद मुंबई के पुलिस कमिश्नर से भी मिले थे.
कटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे थे.
वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना 'टाइगर 3' में नजर आएंगी. इसके अलावा एक्ट्रेस के पास 'फोन भूत', 'मेरी क्रिसमस' और 'जी ले ज़रा' शामिल हैं.
वहीं विक्की कौशल अपकमिंग फिल्म 'सैम बहादुर' में नजर आएंगे.