दिग्गज बॉलीवुड एक्टर रविंद्र महाजनी (Ravindra Mahajani) का निधन हो गया. 77 वर्षीय एक्टर पुणे के अंबी गांव में किराए के फ्लैट में रह रहे थे. वह इसी फ्लैट में मृत पाए गए थे.
बता दें, रविंद्र महाजनी 'इमली' फेम एक्टर गशमीर महाजनी के पिता थे. अक्सर रविंद्र अपने इसी फ्लैट में रहने आया करते थे. लेकिन अचानक उनके फ्लैट से बदबू आने लगी और पड़ोसियों ने इसकी सुचना पुलिस की दी.
जिसके बाद एक्टर फ्लैट में मृत पाए गए. पुलिस का अनुमान है कि रविंद्र की मौत दो से तीन दिन पहले हुई होगी. इसकी जानकारी महाजनी के परिजनों को दे दी गई है. रविंद्र ने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ मराठी फिल्मों में भी काम किया है.
उन्हें मराठी फिल्म इंडस्ट्री का विनोद खन्ना भी कहा जाता था. क्योंकि उनकी पर्सनालिटी और शक्ल दोनों ही विनोद खन्ना से मिलती जुलती थी. एक्टिंग के साथ-साथ रविंद्र ने कई मराठी फिल्मों का निर्देशन भी किया था.
ये भी देखें : Priyanka Chopra ने SAG AFTRA हड़ताल को समर्थन दिया, कहा - मैं अपनी यूनियन और सहकर्मियों के साथ खड़ी हूं