Veere Di Wedding 2: करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया स्टारर 'वीरे दी वेडिंग' के सीक्वल पर रिया कपूर (Rhea Kapoor) ने मोहर लगा दी है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रिया कपूर ने इसे कन्फर्म किया. रिया ने कहा कि 'हां, वीरे दी वेडिंग 2 पर काम चल रहा है.'
फिल्म के सीक्वल पर बात करते हुए रिया ने कहा कि यह फिल्म 'बहुत अलग' होगी और कोई क्या अपेक्षा करता है यह फिल्म वैसी नहीं होने वाली है. इसके साथ ही रिया ने बताया कि सीक्वल बनाने में उन्हें इतना वक्त क्यों लगा?
उन्होंने कहा, 'मैं इसे तब तक नहीं करना चाहती थी, जब तक मुझे पता नहीं था कि यह पहले वाले से बेहतर होगी और मुझे पता था कि यह बहुत मुश्किल होने वाला है क्योंकि 'वीरे दी वेडिंग' ही मेरा सब कुछ है.'
हालांकि अब तक सीक्वल के कलाकारों को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं है. कहा जा रहा है कि करीना और सोनम सीक्वल के लिए एक बार फिर साथ आएंगी.
फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' साल 2018 में आई थी. रिया कपूर, एकता कपूर और निखिल द्विवेदी ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था. शशांक घोष के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था.
ये भी देखें : Sam Bahadur Teaser: Vicky Kaushal ने हू बहू पर्दे पर उतार दिया सैम बहादुर का किरदार, इस दिन होगी रिलाज