गणेश चतुर्थी की धूम हर जगह देखने को मिल रही है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी जोर-शोर से इस त्यौहार जा जश्न मनाया जा रहा है. अब बॉलीवुड के कपल वत्सल सेठ (Vatshal Seth) और इशिता दत्ता (Ishita Dutta) के लिए इस बार गणेश चतुर्थी का त्योहार बेहद खास था.
दरअसल, इस कपल ने अपने न्यू बॉर्न बेटे के साथ पहली बार अपने घर में गणपति का स्वागत किया. ऐसे में दिलचस्प बात यह है गणेश चतुर्थी के शुभ दिन पर उनका लाड़ला दो महीने का हो गया है. गणेश चतुर्थी के मौके पर वत्सल और इशिता मैचिंग येलो कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहे थे.
हालांकि दोनों अपने बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया. उन्होंने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'गणपति बप्पा मोरया! इस साल का उत्सव एक्स्ट्रा स्पेशल है क्योंकि हम अपने नन्हें एंजेल वायु के साथ भगवान गणेश के आशीर्वाद का स्वागत करते हैं, जो आज 2 महीने का हो गया है.' बता दें, इशिता ने इसी साल की 19 जुलाई को बेटे को जन्म दिया था.
ये भी देखें : Kangana Ranaut ने 'Emergency' का इस राजनीतिक पार्टी से संबंध की खबर को किया खारिज, कह दी ये बड़ी बात