'टारजन' फेम एक्टर वत्सल शेठ (Vatsal Sheth) अब पिता बन गए हैं. हाल में ही उनकी पत्नी और एक्ट्रेस इशिता दत्ता (Ishita Dutta) ने बेटे को जन्म दिया है. इसकी जानकारी कपल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. उन्होंने अस्पताल से ही बेबी बॉय को गोद में लिए एक तस्वीर शेयर की है. शादी के 6 साल बाद वह और उनके पति वत्सल सेठ बेटे के पेरेंट्स बन गए हैं.
तस्वीर शेयर कर कपल ने कैप्शन में लिखा, 'हमें एक बच्चे का आशीर्वाद मिला है. प्यार और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद.' हालांकि, कपल ने बच्चे के चेहरे को दिल वाले इमोजी से ढ़क रखा है. अपने बेटे के साथ कपल काफी खुश नजर आ रहा है.
आपको बता दें कि वत्सल सेठ और इशिता दत्ता ने 28 नवंबर 2017 को शादी की थी. इशिता ने 6 साल बाद 31 मार्च को अपने पहली बार पेरेंट्स बनने की घोषणा की थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो इशिता दत्ता आखिरी बार अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 में नजर आई थीं. वहीं वत्सल सेठ की बात करें तो वह इस साल आदिपुरुष में इंद्रजीत का किरदार निभाते हुए नजर आए थे.
ये भी देखिए: Ishita Dutta और Vatsal Sheth बने परेंट्स, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म