Varun Dhawan reacts to 'Bawaal's Auschwitz criticism: वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर हालिया रिलीज 'बवाल' में दिखाए गए कुछ सीन की आलोचना हो रही है. जिस पर अब एक्टर वरुण धवन ने रिएक्ट किया है. उन्होंने हॉलीवुड फिल्म 'ओपेनहाइमर' के सीन पर भी तंज कसा.
एक्टर ने बिना नाम लिए क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' में 'भगवद गीता' विवाद पर निशाना साधा और कहा कि 'मुझे पता हैकि हाल ही में रिलीज हुई एक फिल्म के छोटे से सीन को देखकर लोग नाराज हैं, यह सीन हमारे देश और हमारी संस्कृति से बहुत हद तक जुड़ा हुआ है. लेकिन वो सब चलता है. उसके लिए आपको नहीं लगता कि उन्हें आपके साथ थोड़ा संवेदनशील होना चाहिए. ऐसे मामलों में आपका क्रिटिसिज्म कहां चला जाता है?'
दरअसल फिल्म बवाल में दिखाया गया है कि वरुण और जाह्नवी के किरदार अपनी शादी में आई मुश्किलों को ऑशविच और हिटलर के डरों के साथ कंपेयर करते हैं. शादी में हुए झगड़े की तुलना विश्व युद्ध के दो ऐसे किरदारों के साथ करने को लेकर फिल्म को ट्रोल किया जा रहा है.
ये भी देखें : Alia Bhatt-Ranbir Kapoor से लेकर Ranveer Singh तक Manish Malhotra के घर पार्टी के लिए पहुंचे सितारे