Varun Dhawan and David Dhawan set to reunite for fourth time: एक्टर वरुण धवन चौथी बार अपने पिता-डायरेक्टर डेविड धवन के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. पिंकविला के मुताबिक, बाप-बेटे की ये जोड़ी एक बड़े बजट की कॉमेडी एंटरटेनर पर एक साथ काम करेगी और यह 2024 में फ्लोर पर जाएगी.
वरुण इससे पहले अपने पिता की कॉमेडी मूवी 'मैं तेरा हीरो', 'जुड़वा 2' और 'कुली नंबर 1' में काम कर चुके हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो डेविड पिछले कुछ समय से अपने लेखकों की टीम के साथ कई विषयों पर बातचीत कर रहे थे और अब आखिरकार उन्हें वो स्क्रिप्ट और विषय मिल गया है, जिसने उन्हें 46वीं बार निर्देशक की कुर्सी पर बैठने के लिए उत्साहित किया है. यह एक बड़े बजट की कॉमेडी एंटरटेनर फिल्म है जिसकी शूटिंग 2024 में शुरू होगी.
बताया जा रहा है कि यह कहानी बिल्कुल नई है. फिल्म की कहानी का मुख्य आकर्षण रोमांस होने वाला है, वहीं सगीत भी इसमें एक खास भूमिका निभाएगा. जल्द ही इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा होगी. फिल्म को किसी त्योहार के मौके पर दर्शकों के बीच लाने की योजना है
एटली के साथ वरुण की आने वाली फिल्म #VD18 काफी चर्चा में है. हालांकि, इसका नाम अभी तय नहीं हुआ है. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस वामिका गब्बी नजर आएंगी. फिल्म में कीर्ति सुरेश भी अहम भूमिका निभाने वाली हैं. यह फिल्म 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में आएगी. इसके अलावा वरुण फिल्म 'भेड़िया 2' में नजर आएंगे.
अनन्या पांडे के साथ उनकी वेब सीरीज 'कॉल मी बे' तो सामंथा रुथ प्रभु के साथ 'सिटाडेल' भी दर्शकों के बीच आने वाली है.
ये भी देखें : Vicky Kaushal: Sardar Udham के लिए बेस्ट एक्टर National Award न मिलने से निराश हैं विक्की?, बताई सच्चाई