वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day) का दिन आ गया है और इस मौके पर अपने स्पेशल वन के साथ रोमांटिक फिल्में देखकर समय बिताना एक अच्छा तरीका होगा. इस दिन को खास बनाने के लिए कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध सबसे रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट कुछ इस तरह है..
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)
कहां देखें- अमेजन प्राइम वीडियो
कास्ट- शाहरुख खान और काजोल
निर्देशक- आदित्य चोपड़ा
इस फिल्म में राज और सिमरन की खूबसूरत लव स्टोरी है. दोनों यूरोप की यात्रा के दौरान मिलते हैं और प्यार हो जाता है. हालांकि, जब राज को पता चलता है कि सिमरन की किसी और से सगाई होने वाली है, तो वह सिमरन के परिवार का दिल जीतने के लिए भारत आ जाता है.
जब वी मेट (2007)
कहां देखें- नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो
कास्ट- करीना कपूर और शाहिद कपूर
निर्देशक- इम्तियाज अली
बिजनेसमैन आदित्य, एक टूटे हुए दिल के साथ, अपने जीवन की निराशाजनक हालातों से बचने के लिए खोया-खोया सा बिना टिकट के ट्रेन में सवार हो जाता है. फिर वह एक चुलबुली पंजाबी लड़की गीत से मिलता है और उसके प्यार में पड़ जाता है.
ये जवानी है दीवानी (2013)
कहां देखें- नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो
कास्ट- रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन
निर्देशक- अयान मुखर्जी
ट्रेकिंग ट्रिप के दौरान नैना की मुलाकात एक ट्रैवल के शौकीन कबीर से होती है, जहां नैना को कबीर से प्यार हो जाता है, लेकिन नैना प्रपोज नहीं करती है. वे जल्द ही समय के साथ अलग हो जाते हैं लेकिन फिर एक दोस्त की शादी में मिलते हैं. तब दोनों इजहार करते हैं.
ऐ दिल है मुश्किल (2016)
कहां देखें- वूट, एप्पल टीवी
कास्ट- रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन, फवाद खान
निर्देशक- करण जौहर
ये फिल्म अलिज़ेह के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक ब्रेकअप से उबरने वाली एक इंडिपेंडेंट लड़की, एक संगीतकार अयान से मिलती है. दोनों न्यूयॉर्क में मिलते हैं और अच्छे दोस्त बन जाते हैं. अलिज़ेह के लिए अयान का प्यार एकतरफा होता है. फिर अयान चला जाता है और फिर वे सालों बाद मिलते हैं. लेकिन तब जब अलिज़ेह लाइलाज बीमारी से जूझ रही होती है.
कल हो ना हो (2003)
कहां देखें - नेटफ्लिक्स
कास्ट- शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान
निर्देशक- निखिल आडवाणी
एमबीए की एक गुस्सैल और अपसेट स्टूडेंट नैना को अपने नए पड़ोसी अमन से मिलने पर पहले तो गुस्सा लेकिन धीरे-धीरे अपनी लाइफ को समझने का नजरिया मिलता है. नैना, अमन से प्यार करने लगती है, अमन एक शादीशुदा आदमी होने का दावा करता है क्योंकि वह एक लाइलाज बीमारी से जूझ रहा होता है. फिर नैना के सबसे अच्छे दोस्त रोहित से अमन, नैना की शादी करवा देता है.
ये भी देखें: Bigg Boss Troll: MC Stan के जीतने पर नाराज हुए फैंस, सोशल मीडिया पर शुरु हुई जंग