सिंगर प्रगति नागपाल का नया गाना 'यूजलेस भवरा' रिलीज हो गया है. गाने को सारेगामा ने प्रोड्यूस किया है, जिसे सारेगामा म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है. गाने में प्रगति नागपाल और अर्जुन देसवाल नजर आ रहे हैं. गाना को 4 अप्रेल 2024 को रिलीज किया गया है.
सारेगामा ने इसे ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-'पहली बार हमेशा खास होता है - चाहे वह किसी शादी में क्रश हो या आपका पहला गाना लॉन्च हो गया!' ये गाना शादियों में धूम मचाने को पूरी तरह से तैयार है. गाने में भारतीय संस्कृति और परंपराओं को सजाया गया है. प्यार की सुंदर जर्नी को भी इस गाने के जरिए दर्शकों के सामने रखा गया है.
ये भी देखिए: Ramayana:Ranbir Kapoor की 'रामायण' के सेट से वायरल हुआ वीडियो, 11 करोड़ रुपये में बना अयोध्या का सेट!