एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के डीपफेक वीडियो मामले की जांच आगे नहीं बढ़ पा रही है क्योकि अमेरिका स्थित तकनीकी कंपनियों ने जानकारी देने से इंकार कर दिया है.
वहीं साइबर सेल का कहना है कि पुलिस ने कई बार अनुरोध किया और सोशल मीडिया कंपनी मेटा और टेक कंपनी गो-डैडी को मॉर्फ्ड वीडियो के बारे में चिट्ठी भी भेजी गई, लेकिन कंपनी की तरफ से अभी तक कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा ने जानकारी मांगने की पुलिस की पहली और दूसरी अपील स्वीकार कर ली लेकिन तीसरी बार इनकार कर दिया.
दिल्ली पुलिस 10 नवंबर से मामले की जांच कर रही है. इंडिन एक्सप्रेस से बात करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमने इंस्टाग्राम अकाउंट का यूआरएल और रील मेटा को भेजा था. उन्होंने हमें जवाब दिया कि उनके पास इस अकाउंट की कोई जानकारी नहीं है. हमने बताया कि संदिग्ध ने अपना अकाउंट और जानकारी डिलीट कर दिया. वे हमारा सहयोग नहीं कर रहे हैं. ठीक उसी तरह, हमें एक URL मिली जो कि गोडैडी डॉट कॉम पर होस्ट हुआ था, हमने उनके एक चिट्ठी भेजी थी लेकिन उनका भी यही जवाब आया कि उनके पास यूआरएल का रिकॉर्ड नहीं है.'
ये भी देखें: Sam Bahadur Screening: विक्की कौशल ने छुए पेरेंट्स के पैर, रेखा ने किया कुछ ऐसा वायरल हुआ वीडियो