उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) बॉलीवुड की दिवगंत एक्ट्रेस परवीन बॉबी (Parveen Babi) की बायोपिक में नजर आने वाली हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट पोस्ट से इस बात की पुष्टि की है. इस पोस्ट में उन्होंने बायोपिक के बारे में जानकारी देते हुए गर्व महसूस करने की बात कही है.
उर्वशी रौतेला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा, 'फिल्म बाय वसीम एस खान. इसके आगे एक्ट्रेस ने दो पैराग्राफ के साथ मोटे अक्षरों में परवीन बाबी का नाम लिखा है, जिसमें लिखा है कि यह फिल्म एक्ट्रेस के फिल्मी करियर के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी के बारे में भी बताएगी.
इसी के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'बॉलीवुड असफल रहा लेकिन मैं आपको गर्व महसूस कराऊंगी परवीन बाबी, ओम नम शिवाय, वाकई यह नया सफर जादुई है. उर्वशी को परवीन बॉबी की बायोपिक में देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बता दें, परवीन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1972 में मॉडलिंग से की थी। वहीं, उन्होंने फिल्म 'चरित्र' से इंडस्ट्री में कदम रखा था. 22 जनवरी 2005 को एक्ट्रेस अपने फ्लैट पर मृत पाई गईं थी.
ये भी देखें : Satyaprem Ki Katha Trailer: कार्तिक आर्यन ने 'सत्यप्रेम की कथा' के ट्रेलर रिलीज के बारे में दिया अपडेट