उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने हाल ही में इंस्टाग्रामपर एक लड़की की क्रिकेट के मैदान से फोटो शेयर की जो एक होर्डिंग लेकर खड़ी थी और इसपर लिखा था- 'शुक्र है कि उर्वशी यहां पर नहीं है' प्लेकार्ड के पीछे की मंशा पर सवाल उठाते हुए उर्वशी ने लिखा- 'क्यों?'
एक भयानक कार दुर्घटना के बाद ठीक हो रहे ऋषभ ने हाल ही में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज की. उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के अपने पहले घरेलू मैच में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए चीयर किया.
उर्वशी ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट को फिर से शेयर किया और लिखा, 'अपने खुदके जीवन का दर्शक बनना, जीवन की पीड़ा से बचना है'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक वक्त पर उर्वशी-ऋषभ रिलेशनशिप में थे, लेकिन ये रिश्ता लंबा नहीं चला उर्वशी, सोशल मीडिया पर कई बार आरपी के नाम से या फिर क्रिप्टिक पोस्ट करती हैं, जिनका कनेक्शन कहीं न कहीं से ऋषभ से रहता है.
उर्वशी के 'आरपी ने मेरा इंतजार किया' वाले बयान से लेकर कई बार स्टेडियम में मैच देखने पहुंचने तक, एक्ट्रेस के पोस्ट कई बार चर्चा में रहे. वहीं ऋषभ के एक्सीडेंट पर भी एक्ट्रेस के पोस्ट खबरों में रहे थे.
ये भी देखें : Salman Khan: 'शाहरुख खान, अजय, अक्षय, आमिर और मैं युवा कलाकारों को कड़ी टक्कर दे सकते हैं'