Urvashi Rautela Trolled: अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के चलते अक्सर सुर्खियों में रहने वालीं उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उर्वशी ने इस बार कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है जिसके बाद वह बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं. उर्वशी रौतेला ने एक्टर पवन कल्याण को आंध्र प्रदेश का सीएम बता दिया है. जिसके बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
दरअसल, उर्वशी रौतेला और पवन कल्याण फिल्म 'ब्रो द अवतार' में साथ में नजर आने वाले हैं. फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट पर उर्वशी ने दोनों के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसके कैप्शन में उन्होंने एक्टर को मुख्यमंत्री बता दिया है.
उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- हमारी फिल्म #BroTheAvatar में आंध्र प्रदेश के सम्मानित मुख्यमंत्री पवन कल्याण के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करके खुशी हुई. कल 28 जुलाई को दुनिया भर में रिलीज होने वाली कहानी एक अहंकारी व्यक्ति के बारे में है जिसे मृत्यु के बाद अपनी गलतियों को सुधारने का दूसरा मौका दिया जाता है.
उर्वशी अपने इस ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. लोग उनपर भड़क रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- चीफ मिनिस्टर... ये महिला सच में ना खूबसूरती ना दिमाग की कंटेस्टेंट है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा-इन्हें कौन बताने वाला है?
ये भी देखें : Kiara Advani के साथ वेकेशन पर निकले Sidharth Malhotra, देखिए वीडियो