ईरान में चल रहे हिजाब विवाद पर अब एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने भी अपनी आवाज उठाई है. हाल ही में ईरानी महिलाओं के समर्थन में अपने बाल कटवाते हुए उर्वशी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की थी.
पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'ईरानी महिलाओं और उन लड़कियों के सपोर्ट में अपने बाल कटवा रही हूं जिनकी ईरानी मोरल पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद महसा अमीनी के निधन के किए जा रहे प्रोटेस्ट में हत्या कर दी गई. इसके साथ ही उत्तराखंड की 19 वर्षीय लड़की अंकिता भंडारी के लिए.. महिलाओं का सम्मान कीजिए, यह महिलाओं के आंदोलन का एक वैश्विक प्रतीक है.’
उर्वशी ने आगे लिखा, 'महसा अमिनी की मौत के विरोध में मारे गए ईरानी महिलाओं और लड़कियों के समर्थन में दुनिया भर की महिलाएं अपने बाल काटकर ईरानी सरकार के विरोध में एकजुट हो रही हैं'. क्योंकि अब यह आम मुद्दा नहीं रहा एक विश्व क्रांति बन चुका है.’
उन्होंने कहा कि 'बालों को महिलाओं की खूबसूरती का प्रतीक माना जाता है. सार्वजनिक रूप से बाल काटकर, महिलाएं दिखा रही हैं कि उन्हें समाज के सौंदर्य मानकों की परवाह नहीं है और वे किसी भी चीज, या किसी को भी यह तय नहीं करने देंगी कि वो कैसे कपड़े पहनें, या कैसा व्यवहार करें. जब महिलाएं एक साथ आती हैं और एक महिला के मुद्दे को पूरी नारी जाति का मुद्दा मानती हैं. अब फेमिनिज्म में एक नया जोश दिखेगा.’
ये भी देखें : Student of the Year turns 10: करण जौहर ने आलिया सिद्धार्थ और वरुण को बताया परिवार, कहा- 'I love You'
बता दें, बॉलीवुड से सिर्फ उर्वशी ही नहीं प्रियंका चोपड़ा ने भी ईरानी महिलाओं का समर्थन किया है. 13 सितम्बर को महसा अमिनी ईरान पुलिस ने सिर्फ इसलिए गिरफ्तार कर लिया था. क्योंकि महसा ने ठीक तरह से हिजाब नहीं पहना था. जिसके बाद महसा के साथ पुलिस वालों ने मारपीट की जिससे वह कोमा में चली गई. 3 दिन कोमा में रहने के बाद महसा के मौत हो गई.