सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर उर्फी जावेद (Urfi Javed) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि उन्हें शुक्रवार सुबह मुंबई में पुलिस हिरासत में ले लिया गया. उन्हें छोटे कपड़े पहनने की वजह से गिरफ्तार किया गया है.
वीडियो में उर्फी एक कॉफी शॉप से बाहर आती हैं, जहां पुलिस उन्हें थाने ले जाने के लिए पहले से खड़ी होती है. जब उर्फी उनसे गिरफ्तारी का कारण पूछती हैं, तो वो महिला पुलिस कहती हैं कि तुम्हें छोटे कपड़े पहनने के जुर्म में गिरफ्तार किया जाता है. इतने छोटे-छोटे कपड़े कौन पहने कौन घुमता है?
इस दौरान उर्फी को डेनिम पैंट के साथ बैकलेस लाल टॉप पहने देखा गया था. अंत में पुलिस ने उनकी बाहें पकड़ लीं और उसे हिरासत में ले लिया. इसके उन्हें गाड़ी में बैठाकर थाने ले जाया गया. हालांकि, इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टी 'Editorji' नहीं करता है.
उर्फी का वायरल इस वीडियो को लेकर इनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं. वो इस मामले को सच जानना चाहते हैं. उर्फी जावेद वैसे तो अपने अजीबों-गरीब कपड़ों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं.
ये भी देखिए: Kangana Ranaut लड़ेंगी आगामी लोकसभा चुनाव, मीडिया से बातचीत में किया बड़ा इशारा