Uorfi Javed on Raj Kundra: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का मास्क मैन वाला लुक अक्सर चर्चा में रहता है. हाल ही में स्टैंड अप कॉमेडी में राज कुंद्रा ने न सिर्फ अपने मास्क लुक का मजाक उड़ाया बल्कि अपने साथ-साथ उर्फी जावेद को भी लपेट लिया.
राज कुंद्रा के इस मजाक पर शो में बैठी ऑडियंस तो काफी हंसी, लेकिन उर्फी जावेद का पारा हाई हो गया. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर राज की वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- 'दूसरों को नंगा करके पैसे कमाने वाला अब मेरे कपड़ों पर कमेंट करेगा, सॉरी नॉट सारी पॉर्न किंग'.
अपने वीडियो में राज बोलते हुए नजर आ रहे हैं-'पिछले दो सालों में अगर मुझे किसी ने प्यार दिया है तो वो है पैपराजी, क्योंकि मीडिया वालों के लिए दो ही स्टार हैं एक मैं और दूसरी उर्फी जावेद... मीडिया यही देखती है कि राज कुंद्रा अब क्या पहनेगा और उर्फी जावेद अब क्या नहीं पहनेगी'.
दरअसल, राज कुंद्रा को साल 2021 में एडल्ट फिल्में बनाने और इसे हॉटशॉट्स ऐप पर बेचने से जुड़े केस में जेल की हवा खानी पड़ी थी. वह 63 दिनों तक जेल में रहे थे. इसके बाद जब वो बाहर आए तो उन्होंने अपना चेहरा मीडिया में कभी नहीं दिखाया.
ये भी देखें : Parineeti Chopra का ससुराल में हुआ हुआ जबरदस वेलकम, शादी के बाद की रस्में निभाते नजर आया कपल