इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने ड्रेसिंग स्टाईल से इंटरनेट जगत में आग लगा देती हैं. वो खुद को एक अलग अंदाज में पेश करने के लिए जानी जाती हैं. हाल में एक्ट्रेस को बिना दुपट्टे के लहंगा पहने देखा गया, जिसमें वो पैपराजी को अपने अलग- अलग अंदाज में पोज देती नजर आईं.
दरअसल, उर्फी मुम्बई में ब्लैक शिफॉन प्लेन प्रिटंडे लहंगे में दिखीं जिसके साथ उन्होंने रिवीलिंग सा ब्लाउज पहना हुआ था. इसमें उर्फी के बाल कलर उनके बार्बी लुक जैसा ही देखने को मिला. उर्फी के इस लुक को कुछ लोग पसंद कर रहे हैं तो कुछ लोग हमेशा की तरह ट्रोल कर रहे हैं.
बता दें कि उर्फी जावेद को शो बिग बॉस ओटीटी से पहचान मिली थी. इस शो में भले ही उनकी जर्नी एक हफ्ते की रही, लेकिन शो से बाहर निकलने के बाद वो पूरे देश में मशहूर हो गईं. वहीं हाल में ही खबर आ रही थी कि उन्हें फिल्म 'LSD 2' में लीड रोल ऑफर हुआ है. इस फिल्म में उर्फी के अलावा 'बिग बॉस 16' फेम एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया भी नजर आएंगी. फिल्ममेकर एकता कपूर ने इस मूवी के लिए उर्फी को संपर्क किया है.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan ने Anand Mahindra को 'Zinda Banda' गाना शेयर करने पर किया रिप्लाई, बोले- खुशी के पलों...