Ameesha Patel talks about OTT: एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में एक इंटव्यू के दौरान उन्होंने ओटीटी कंटेट को लेकर ऐसी बात कही जिस पर लोग नाराजगी जता रहे हैं. उन्होंने कहा कि ओटीटी समलैंगिकता और गे-लेस्बियनिज़्म से भरा हुआ है. वहां साफ-सुथरा कंटेंट नहीं मिलता.
बॉलीवुड हंगामा के साथ बात करते हुए अमीषा ने कहा- 'लोग साफ-सुथरे सिनेमा का इंतज़ार कर रहे हैं. वो समय गायब हो चुका है जहां एक दादा अपने पोते के साथ बैठकर फिल्म देख सके. ओटीटी तो वो आपको बिल्कुल भी नहीं देता. ओटीटी गालियों, होमोसेक्शुएलिटी और गे-लेस्बियनिज़्म से भरा हुआ है. ऐसे सीन होते हैं जो आप बच्चों को नहीं दिखा सकते.'
ये पहला मौका नहीं जब अमीषा ने खुद को विवाद के बीच पाया है. कुछ दिन पहले उन्होंने ट्वीट कर वहां 'गदर 2' के डायरेक्टर अनिल शर्मा की कंपनी 'अनिल शर्मा प्रोडक्शन्स' पर मिसमैनेजमेंट, टेक्निशियन्स और आर्टिस्ट को पैसे नहीं दिए जाने आरोप लगाए थे.
वहीं अनिल से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये सब खबरें गलत हैं. मैं इसके साथ ही अमीषा को थैंक्यू कहूंगा कि उन्होंने हमारे नए प्रोडक्शन हाउस अनिल शर्मा प्रोडक्शन को फेमस कर दिया है.
ये भी देखें : Shahid Kapoor ने शादी की 8वीं सालगिरह पर पत्नी संग रोमांटिक फोटो के साथ शेयर किया प्यार भरा नोट