उर्फी जावेद इन दिनों अपनी फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस फिल्म से वह बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. अब बीते दिन उर्फी ने टेनिस रैकेट से खेलते नहीं बल्कि उससे बनी एक स्टाइलिश ड्रेस में दिखी हैं, जो सभी का ध्यान खींच रही है.
वही आज यानी मंगलवार को उर्फी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पैपराजी के सामने तौलिया के कपड़े की स्टाइलिश गाउन बना दी है.
शायद ही आपने कभी तौलिये के कपड़ों से बनी ऐसे ड्रेस देखी हो... इन दोनों ड्रेस ने एक बार फिर उर्फी के फैंस का दिल चुरा लिया है.
उर्फी जावेद ने तौलिए वाली ड्रेस में पहले पैपराजी को पोज दिए फिर उस ड्रेस को निकाल कर अपनी कैजुअल ड्रेस में अयरपोर्ट के अंदर एंट्री की. उर्पी जावेद ने पिंक कलर की तौलिए से ये ड्रेस बनाई थी. जिसमें वह इस मोटी ड्रेस में पूरी तरह से ढकी नजर आई.
वहीं फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 का टाजर सोमवार को रिलीज हुआ है, जिसमें उर्फी की एक झलक दिखाई गई है.
टीजर में एक साथ 3 कहानियां दिखाई गई हैं। इसमें दिखाया गया है कि डिजिटल दुनिया में पनपने वाले प्यार में लोग किस हद को पार कर जाते हैं। मेकर्स ने आज की दुनिया में की हकीकत को दिखाने का प्रयास करते हुए 'एलएसडी 2' का ऐसा टीजर रिलीज किया है, जो बोल्ड और खतरनाक है.
ये भी देखें: 'Crew' ने अमेरिका में रचा इतिहास,बनी इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म