उर्फी जावेद अपने (Urfi Javed) अनोखे फैशन और पहनावे के लिए जानी जाती हैं. अपने पहनावे के लिए उर्फी को कई दफा ट्रोल का भी सामना करना पड़ा है. हाल में ही उर्फी ने ट्विटर पर एक ट्वीट के जरिए लोगो से अपने पहनावे के लिए माफी मांगी है, साथ ही खुद को बदलने की बात भी की है.
उर्फी के इस ट्वीट से ऐसा लग रहा है कि उनका हृदय परिवर्तन हो गया है. उर्फी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'मैं जो भी पहनती हूं, उससे सभी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मैं माफी मांगती हूं. अब से आप लोग एक बदली हुई उर्फी देखेंगे, बदले हुए कपड़े, माफ़ी.'
ये भी देखिए: Arjun Rampal की बेटी Myra ने मुंबई के एक इवेंट में किया पहली बार रैंप वॉक, एक्टर की खुशी का ठिकाना नहीं