अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने वाले जूनियर एनटीआर (Jr NTR) ने तेलुगू फिल्म उद्योग में 25 साल पूरे कर लिए हैं. 11 अप्रैल को जूनियर एनटीआर की पहली फिल्म 'रामायणम' को 25 साल पूरे हो गए, जिसे 'बाला रामायणम' (Bala Ramayanam) के नाम से जाना जाता है.
हाल ही में एक्टर की फिल्म से उनकी कुछ अनसीन फोटोज सामने आई हैं. एक्टर-मॉडल ठाकुर अनूप सिंह (Thakur Anoop Singh) ने ट्विटर पर एक्टर को मुबारकबाद देते हुए उनकी फिल्म 'बाला रामायणम' की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में जूनियर एनटीआर राम के किरदार में नजर आ रहे हैं.
ये भी देखें : Mauritius में Kriti Sanon से मिले Kartik Aaryan, शेयर की ‘kute gal’ के साथ फोटो
जूनियर एनटीआर ने बाल कलाकार के रूप में अपनी शुरुआत 'बाला रामायणम' से की थी, जो 1997 में इसी तारीख को रिलीज हुई थी. एनटीआर एक फिल्म में राम की भूमिका निभाई थी.
गुणशेखर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को 1998 में दो नंदी पुरस्कार - सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म (स्वर्ण) और सर्वश्रेष्ठ बाल अभिनेत्री (रावण के रूप में स्वाति) मिले थे.