Nawazuddin Siddiqui vows never to do small roles again: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्मों में छोटे रोल से अपने सफर की शुरुआत की थी लेकिन अब एक्टर ने ऐसे रोल करने से साफ इंकार किया. हाल ही में एक्टर ने कहा कि अगर कोई 25 करोड़ रुपये भी दे तो भी वो छोटे रोल प्ले नहीं करेंगे.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपने काम, रोल्स, महिला निर्देशकों के साथ काम करने पर बात की. उन्होंने कहा कि 'इस इंडस्ट्री में अपने करियर में मैंने कई फिल्मों में काम किया है जहां मैंने छोटी भूमिकाएं की हैं. अब तो आप मुझे 25 करोड़ भी देंगे तो भी मैं छोटा रोल नहीं करूंगा. मुझे लगता है कि पैसा और शोहरत आपके काम के पार्ट हैं. अगर आप सिर्फ अपना काम अच्छे से करते हैं तो पैसा और शोहरत आपके पीछे भागेंगे. अगर आप उनका पीछा करते हैं, तो आप उन्हें कभी नहीं पाएंगे, इसलिए बस अच्छा काम करते रहें.'
फीमेल डायरेक्टर्स के बारे में बात करते हुए नवाजुद्दीन ने कहा, 'जिस तरह से एक महिला दुनिया को देखती है वह खूबसूरत है.' नवाजुद्दीन ने ये भी कहा कि , 'प्रतिभा है तो आपको अपना हक पाने से कोई नहीं रोक सकता.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन जल्द ही 'टिकू वेड्स शेरू', 'बोले चूड़ियां' और 'जोगीरा सारा रा रा' समेत कई फिल्मों में नजर आएंगे.
ये भी देखें : Rolling Stone’s 2023: Lata Mangeshkar को किया गया 200 बेस्ट सिंगर की लिस्ट में शामिल, मिला ये स्थान