Twinkle Khanna shares cutest childhood pic with Rajesh Khanna: एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना आज अपना बर्थडे सलेब्रेट कर रही है खास बात ये है कि उनके पिता और दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना का बर्थडे भी एक ही दिन आता है. ऐसे में पिता को याद करते हुए ट्विंकल ने एक प्यारी तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में ट्विंकल पिता राजेश खन्ना संग नजर आ रही हैं.
इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में ट्विंकल फ्रॉक में दिख रही हैं, जबकि राजेश खन्ना उनके साथ खेलते हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ ट्विंकल ने कैप्शन में लिखा, 'एक साथ बिटरस्वीट जन्मदिन और जिंदगी भर की यादें.'
एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं. सब ही एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.
ट्विंकल राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की पहली संतान हैं. उनकी एक छोटी बहन रिंकी खन्ना भी हैं. ट्विंकल ने एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाई और अब एक लेखिका हैं. उन्होंने अक्षय कुमार से शादी की है और उनके दो बच्चे हैं: बेटा आरव और बेटी नितारा.
ये भी देखें : Tunisha Sharma Death Case: दिवंगत एक्ट्रेस ने मौत से कुछ देर पहले आरोपी Sheezan Khan से की थी बात- पुलिस