टीवी एक्टर अंशुल पांडे ने इस महीने शो 'फ्लैश' के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया. शो में अंशुल एक पोर्ट्रेट फोटोग्राफर वंश कुंद्रा की भूमिका में नजर आ रहे हैं. एक्टर के मुताबिक शो में दर्शकों को उनके किरदार की कई परतें देखने को मिलेंगी. इससे पहले एक्टर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' जैसे सुपरहिट शो में नजर आ चुकें हैं.
'फ्लैश' की कहानी वंश कुंद्रा नाम के एक महत्वाकांक्षी फोटोग्राफर के इर्द-गिर्द घूमती है. वो पैसे कमाने की पूरी कोशिश कर रही होती है, लेकिन इस दौरान वो कई परेशानियों में भी फंसता नजर आता है. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है वंश को कई परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है. गहराई में जाने पर उसे पता चलता है कि वह धोखे, रहस्य और झूठ के जाल में उलझा हुआ है.
अंशुल ने एक मीडिया पोर्टल से शो के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'जब मैंने पहली बार फ्लैश की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मैं तुरंत अपने किरदार वंश कुंद्रा से आकर्षित हो गया.' उन्होंने कहा कि उन्हें आमतौर पर टेलीविजन पर एक अच्छे आदमी की भूमिका में देखा जाता था. ओटीटी के माध्यम से उनका एक अलग अवतार देखने को मिलने वाला है.
अपने किरदार वंश कुंद्रा के बारे में बात करते हुए अंशुल ने कहा, 'उनकी मासूम आंखें और मुस्कुराहट एक रहस्य छिपाती है जो सामने आने पर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर देगी.' उन्होंने कहा कि भूमिका लेने के लिए सहमत होना उनके लिए एक आसान निर्णय था और वह दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए उत्साहित हैं
फ्लैश का निर्देशन शौर्य सिंह ने किया है और यह ओटीटी प्लेटफॉर्म वॉचो पर स्ट्रीम हो रही है. शो में अंशुल पांडे, सागर कपूर और ख्वाहिश अहम भूमिका में हैं. जागृति राजपूत और तनिष्क राज ने रुद्राक्षणम फिल्म्स के बैनर तले इस शो का निर्माण किया है. इसका प्रीमियर 5 अप्रैल को हुआ.
ये भी देखिए: Kangana Ranaut ने बीफ खाने की अफवाहों पर क्या कहा? पुराने पोस्ट को लेकर हो रही थी किरकिरी