एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को 15 जून की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वह टुडुम इवेंट का हिस्सा बनने ब्राज़ील के लिए निकल चुकीं हैं. इस दौरान रामायण कास्टिंग की अफवाहों के बीच पैपराजी ने आलिया को 'सीता मैम' और 'सीता जी' कहकर बुलाया, जिसके बाद उनके क्यूट-से रिएक्शन ने फैंस और पैपराजी का दिल जीत लिया. इसके बाद आलिया पैपराजी से बातचीत की और मुस्कुराते हुए तस्वीरें भी खिंचवाईं.
आलिया ब्राज़ील निकले से पहले हाल में ही इंस्टाग्राम पर अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है. तस्वीर दौरान एक्ट्रेस ने जींस-टॉप पहना हुआ था. तस्वीर में वह शीशे के सामने पोज देती नजर आ रही हैं और वह अपने हाथों से हार्ट साइन बनाती नजर आ रही हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा, 'यहां कोई पत्थर का दिल नहीं है ... बस प्यार से भरा हुआ दिल है.' ब्राजील के साओ पाउलो में मोस्ट अवेटेड नेटफ्लिक्स टुडुम 2023 इवेंट का हिस्सा होंगी. कन्वेंशन इवेंट 16 जून से 18 जून तक होगा.
बात वर्क फ्रंट की करें तो 'हार्ट ऑफ स्टोन' के अलावा आलिया, करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी. यह 28 जुलाई 2023 को दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है.
ये भी देखिए: Tamannaah Bhatia के बाद Vijay Varma ने भी रिलेशनशिप को इशारों में किया कबूल, बोले- मैं खुश हूं