लव रंजन (Luv Ranjan) की अपकमिंग फिल्म जिसमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) नजर आने वाले हैं अब उस फिल्म के नाम का खुलासा हो गया है. बता दें फिल्म का नाम है 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkaar).
लव ने अपने इंस्टा हैंडल से फिल्म के नाम का शॉर्टकट टाइटल शेयर करने के बाद यूजर्स को फिल्म का नाम गेस करने के लिए कहा था. जिसपर लोगों ने कई सारे सुझाव दिए थे. किसी ने कहा,'तू जूहू मैं मलाड, तो दूसरें यूजर्स ने लिखा, 'तू जेरी मैं मिकी. हालांकि बीते बुधवार को डायरेक्टर लव ने फैंस की मुश्किलों को आसान करते हुए फिल्म का टीजर शेयर कर फिल्म के नाम से पर्दा उठा दिया.
ये भी देखें : Salman Khan के दिल को छू गया Akshay Kumar का इमोशनल वीडियो, एक्टर ने कहा- बहुत अच्छा लगा
टीजर में रणबीर और श्रद्धा नजर आ रहें है. दोनों को सात देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. लव ने 2011 में प्यार का पंचनामा के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की. निर्देशक के रूप में उनकी आखिरी फिल्म, 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 2018 में एक ब्लॉकबस्टर हिट थी. हालांकि यूजर्स रणबीर और श्रद्धा को साथ देखकर बेहद खुश हो रहें है.