एक्ट्रेस पूनम पांडेय (Poonam Pandey) की मौत की खबर के एक दिन बाद खुद पूनम पांडे ने खुलासा किया है कि वह जिंदा हैं. उनकी मौत की खबर उनकी योजना का ही एक हिस्सा थी. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर बताया कि उन्होंने ये सब महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए किया था.
अब लोग पूनम की इस हरकत से काफी नाराज हैं और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'चीप पब्लिकसिटी स्टंट....पूनम पांडेय जिंदा है... उसने दावा किया कि उसने अपने डेथ का उपयोग करके जागरूकता फैलाई!! अब तो इसको सच में कुछ हुआ तो कोन ही इसको संवेदना देगा.?'
एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे यह हमेशा से पता था इसलिए मैंने बिल्कुल भी प्रतिक्रिया नहीं दी. पूनम पांडेय जैसे लोग पब्लिकसिटी के लिए कुछ भी कर सकते हैं ऐसे लोगों को उसे सर्वाइकल कैंसर के इलाज की नहीं बल्कि मानसिक देखभाल की जरूरत है!.'
वहीं एक अन्य ने लिखा, 'सुर्खियों में बने रहने के लिए कोई कितना बेशर्म हो सकता है, वे बेवकूफी भरी बातें करते हैं और कुछ फैंस कोमा में थे और जहां दुखद चीजें पोस्ट कर रहे थे और दर्शकों से मौत का सम्मान करने की भीख मांग रहे थे.' सिर्फ इतना ही नहीं पूनम के शेयर किए हुए वीडियो में ट्रोलर्स के कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई हैं और पूनम को हर कोई कह रहा है कि अवेयरनेस बढ़ाने का तरीका बढ़ा कैज़ुअल हैं.'
ये भी देखें - Poonam Pandey: जिंदा हैं पूनम पांडे, वीडियो शेयर कर बताया- क्यों फैलाई थी मौत की झूठी खबर?