मणिरत्नम की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पोन्नियन सेलवन' (Ponniyan Selvan) का दूसरा पार्ट रिलीज हो गया है और फिल्म 200 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है. वहीं अब फिल्म में सेकंड लीड में नजर आईं तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) ने हाल ही में बताया कि वह 'पोन्नियन सेलवन' में कुंदवई की जगह नंदिनी का किरदार निभाना चाहती थीं और उन्होंने इस बारे में मणिरत्नम से बात की थी.
उन्होंने न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं पर्सनली नंदनी की भूमिका निभाना चाहती थी. जिसे ऐश्वर्या राय बच्चन ने निभाया है.' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैंने यह बात मणि सर को बताई और इस रोल के लिए इच्छा जाहीर की. लेकिन मणि सर ने मुझे मना कर दिया और कहा यह हम पहले ही साइन कर चुके हैं, इसे ऐश्वर्या ही कर सकती है.'
इतना ही नहीं, तृषा ने यह भी बताया कि मणिरत्नम नहीं चाहते थे कि वह ऑफ स्क्रीन भी ऐश्वर्या से दोस्ती करें, क्योंकि कहानी में राजकुमारी कुंदवई और रानी नंदिनी दोनों एक दूसरे की दुश्मन हैं. बता दें, ऐश्वर्या को फिल्म में नंदनी की भूमिका देखकर फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
ये भी देखें : 'The Kerala Story' पर रोक लगाने पर क्या रहा सुप्रीम कोर्ट का फैसला?, 5 मई को रिलीज होगी फिल्म