तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) और मंसूर अली खान (Mansoor Ali Khan) के बीच झगड़ा सुर्खियां बटोर रहा है. काफी आलोचनाओं के बाद मंसूर पर कानूनी कार्यवाही की गई थी. जिसके बाद पहले तो वह निर्दोष बताते हुए माफी मांगने को तैयार नहीं थे. लेकिन शुक्रवार को उन्होंने तृषा के लिए की गई अभद्र टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है.
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, 'मेरी को-एक्ट्रेस तृषा, मैं आपसे माफी मांगता हूं, कृपया मुझे माफ कर दें. भगवान मुझे आपकी शादी को आशीर्वाद देने का मौका दे.' लेकिन बड़ी बात यह है की तृषा ने उन्हें माफ किया या नहीं तो बता दें एक्ट्रेस ने मंसूर को माफ कर दिया है.
उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'गलती करना मानवीय है, क्षमा करना दैवीय है.' अब तृषा की इस पोस्ट से साफ जाहिर है की उन्होंने मंसूर को माफ कर दिया है. बता दें, हाल ही में मंसूर ने अपने एक बयान में बताया था कि उन्हें लगा था फिल्म 'लियो' में तृषा के साथ उनका बेड सीन या रेप सीन होगा लेकिन सीन तो दूर उन्हें तृषा को देखने का मौका तक नहीं मिला था. मंसूर की इस अभद्र टिप्पणी से तृषा समेत कई साउथ स्टार हर्ट हुए थें.
ये भी देखें : Katrina Kaif ने ससुर Sham Kaushal का सेलिब्रेट किया बर्थडे, एक्ट्रेस ने शेयर की फैमिली फोटो