एक्टर रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' में अपने छोटे लेकिन प्रभावशाली किरदार के बाद तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) नेशनल क्रश बन चुकी हैं. उनके फैंस उनकी एक झवक पाने को बेताब रहता हैं. इस बीच तृप्ति ने एक औऱ खिताब अपने नाम कर लिया है. तृप्ति को अब IMDb पर सबसे लोकप्रिय भारतीय सेलिब्रिटी का नाम में शिर्ष पर काबिज हो गई हैं. इस मामले में उन्होंने स्टार किड्स सुहाना खान और खुशी कपूर को भी पीछे छोड़ दिया है.
IMDB के पॉपुलर इंडियन सेलेब्रिटीज़ फ़ीचर के नए लिस्ट में तृप्ति डिमरी को शीर्ष पर रखा गया, जबकि 'एनिमल' निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने दूसरा स्थान हासिल किया. निर्देशक जोया अख्तर, डंकी के निर्देशक राजकुमार हिरानी और एक्टर यश जैसी हस्तियों को भी लिस्ट में जगह मिली है.
'एनिमल' की रिलीज के बाद तृप्ति की लोकप्रियता बढ़ गई है.कुछ ही दिनों में एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो मिलियन फॉलोअर्स अचानक से बढ़ गए. इंडिया टुडे के एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2023 में तृप्ति के फॉलोअर्स की संख्या में 320 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई. पहले 6 लाख फॉलोअर्स थे, जबकि अब उनके पास 2.7 मिलियन की भारी संख्या में फॉलोअर्स हैं.
तृप्ति ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2017 में दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' से की थी. इसके अलावा उन्हें 'काला' और 'बुलबुल' में देखा गया था, जिसके लिए उन्हें खूब तारिफ मिली थी. हाल ही में क्रोएशिया में अपकमिंग फिल्म की शूटिंग करते हुए तृप्ति डिमरी और विक्की कौशल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. तस्वीरों में दोनों रोमांटिक सीन गको शूट करते नजर आए, जिसमें विक्की तृप्ति को अपनी बाहों में उठा रहे हैं.
ये भी देखिए: Vicky Kaushal ने Meghna Gulzar को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, शेयर किया अनसीन वीडियो