टोविनो थॉमस (Tovino Thomas) स्टारर मलयालम हिट फिल्म '2018' की ऑस्कर 2024 की जर्नी शुरु हो चुकी है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने '2018' भारत की ओर से ऑस्कर 2024 के लिए चुना है. भारत की ओर से ऑस्कर 2024 इसकी ऑफिशियल एंट्री हो चुकी है. ये फिल्म 2018 में केरल में आई बाढ़ के दौरान वास्तविक घटनाओं पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन जूड एंथनी जोसेफ ने किया है. कम बजट में बनी इस फिल्म ने महज 11 दिन के अंदर 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी.
ऑस्कर 2024 के लिए चुने जाने के बाद टोविनो ने कहा, 'यह सिर्फ एक एक्टर के रूप में मेरे लिए गर्व का क्षण नहीं है, बल्कि पूरी टीम के लिए है, जिसने इस फिल्म में अपना दिल और आत्मा लगा दी. '2018' हमारे समय की सबसे विनाशकारी प्राकृतिक आपदाओं में से एक के सामने केरल के लोगों के लचीलेपन और अदम्य भावना को दिखाता है. मुझे उम्मीद है कि यह अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के साथ भी गूंजेगा.'
सर्वाइवल-थ्रिलर फिल्म '2018' को त्रिशूर, एर्नाकुलम, कोट्टायम, अलाप्पुझा, इडुक्की और कोल्लम जिलों के कई स्थानों पर फिल्माया गया था. केरल के बाहर, महत्वपूर्ण स्थानों में तिरुनेलवेली और हैदराबाद शामिल हैं. मुख्य शूटिंग वैकोम में 15 एकड़ के फिल्म सेट पर हुई. फिल्म की आधिकारिक घोषणा सितंबर 2018 में अनटाइटल्ड 'नेम 2403 फीट: द स्टोरी ऑफ अनएक्सपेक्टेड हीरोज' के साथ की गई थी. इसमें टोविनो थॉमस, कुंचाको बोबन, आसिफ अली, विनीत श्रीनिवासन, लाल और नारायण लीट रोल में हैं.
ये भी देखिए: 'Dhak Dhak' का नया पोस्टर हुआ रिलीज, जानिए फिल्म कब होगी रिलीज