यूं तो शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के दीवाने दुनिया भर में मिलेंगे, लेकिन अब शाहरुख खान ने अपनी दौलत से भी कई हस्तियों को पीछे छोड़ दिया है. इस साल 8 जनवरी को वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स ( World of Statistics) के ट्विटर अकाउंट पर दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट शेयर की गई है, जिसमें शाहरुख खान चौथे नंबर पर है.
इस लिस्ट के मुताबिक किंग खान के पास 770 मिलियन डॉलर यानी 6हजार 300 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति है. इस लिस्ट में हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज पांचवे नंबर पर है. दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर जेरी सीनफेल्ड (Jerry Seinfeld) हैं, जिनके पास नेटवर्थ 8200 करोड़ रुपये है.
इस लिस्ट में दुनियाभर के 8 सबसे अमीर एक्टर्स को शामिल किया गया है, जिनमें ये अभिनेता शामिल हैं.
1. जेरी सीनफेल्ड (अमेरिकी) – 1 बिलियन डॉलर (8200 करोड़ रुपये)
2. टायलर पेरी (अमेरिकी) – 1 बिलियन डॉलर (8200 करोड़ रुपये)
3. डेन जॉनसन (अमेरिकी) – 800 मिलियन डॉलर (6500 करोड़)
4. शाहरुख खान (भारतीय) – 770 मिलियन डॉलर (6300 करोड़)
5. टॉम क्रूज (अमेरिकी) – 620 मिलियन डॉलर (590 करोड़)
6. जैकी चैन (हॉन्ग कॉन्ग) – 520 मिलियन डॉलर (4200 करोड़)
7. जॉर्ज क्लूनी (अमेरिकी) – 500 मिलियन डॉलर (4100 करोड़)
8. रॉबर्ट डी नीरो (अमेरिकी) – 500 मिलियन डॉलर (4100 करोड़)
ये भी देखें: Hrithik Roshan इस साल करने जा रहे अपनी गर्लफ्रेंड Saba Azad से शादी? तेज हो रही सीक्रेट वेडिंग की चर्चा