'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पुरानी सोनू यानी झील मेहता इसी साल अपने बचपन के दोस्तआदित्य से शादी करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि यह शादी दो रीति-रिवाजों से होगी, क्योंकि झील मेहता गुजराती हैं और आदित्य नॉर्थ इंडियन ब्राह्मण हैं.
झील मेहता ने हाल ही एक इंटरव्यू में आदित्य संग अपनी शादी और लव स्टोरी पर बात की. साथ ही बताया कि पहले उनके पैरेंट्स इस शादी के राजी नहीं थे, और चाहते थे कि वह अपनी कम्युनिटी में ही किसी से शादी करें. लेकिन आखिरकार पैरेंट्स मान गए.
'दैनिक भास्कर' से बातचीत में बताया कि शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और वो काफी एक्साइटेड हैं. झील के मुताबिक, उनकी शादी में चार-पांच फंक्शन होंगे, जिनमें हल्दी से लेकर मेहंदी और संगीत सेरिमनी तक शामिल होगी. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि झील मेहता और आदित्य ने सात फेरे के बजाय दो फेरे लेने की प्लानिंग की.
झील ने बताया कि चूंकि वह गुजराती और आदित्य नॉर्थ इंडियन ब्राह्मण हैं, इसलिए वो एक फेरा गुजराती स्टाइल और दूसरा फेरा नॉर्थ इंडियन स्टाइल में लेंगे. इस ग्रैंड शादी में डांस भी खूब होने वाला है और इसकी भी तैयारी चल रही है.
ये भी देखें: Allu Arjun 'पुष्पा 2' की शूटिंग के बिजी शेड्यूल में पहुंचे RTO ऑफिस, जानिए क्या है मामला