टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (TMKOC) में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) जल्द ही दूसरी शादी करने वाले हैं. इससे पहले एक्टर ने एक्ट्रेस जूही परमार से शादी की थी. उनकी 10 साल की बेटी समायरा है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन श्रॉफ 25 फरवरी 2023 को मुंबई में एक फैमिली फ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे. हालांकि दुल्हन का नाम अभी सामने नहीं आया है. उनके एक करीबी सुत्र ने बताया कि, 'होने वाली दुल्हन इंडस्ट्री से नहीं है. वह एक पार्ट-टाइम इवेंट ऑर्गनाइजर और इंटीरियर डिजाइनर हैंवह एक पार्ट-टाइम इवेंट ऑर्गनाइजर और इंटीरियर डिजाइनर हैं.
सचिन श्रॉफ और जूही परमार की शादी 9 साल तक चली थी. वे जनवरी 2018 में अलग हो गए. बात वर्क फ्रंट की करें तो सचिन हाल में ही सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की डबल एक्सएल में देखे गएं थे. TMKOC से पहले उन्होंने 'गुम है किसी के प्यार में' में राजीव की भूमिका निभाई थी.
ये भी देखिए: Shaan ने Sonu Nigam के साथ हुई हाथापाई पर दी प्रतिक्रिया, ISRA ने भी लगाई महाराष्ट्र सरकार से ये गुहार