Tillotama Shome started judging Bollywood big-shots: 'लस्ट स्टोरी 2' फेम एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम ने बीते कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड इवेंट्स में खुद को बाहरी शख्स फील करने पर अपनी 'गलती' को याद किया. उन्होंने कहा कि इवेंट्स में वो खुद को बाहरी व्यक्ति जैसा महसूस करती थीं. इससे उनमें इंडस्ट्री के प्रति नाराजगी, और कड़वाहट पैदा हो गई थी. उन्हें इसका बेहद दुख हुआ, क्योंकि उन्हें सालों तक काम मिलना बंद हो गया.
फिल्म कंपेनियन राउंडटेबल के साथ इंटरव्यू में तिलोत्तमा ने बताया कि कई मौकों पर जब सार्वजिक स्क्रीनिंग होती थी और सबके साथ मुझे भी गलती से बुलाया जाता था, तो मुझे बहुत अजीब महसूस होता था, क्योंकि कोई भी नमस्ते नहीं कहता था. जबकि हमारी परवरिश में सबसे मिलना सिखाया जाता है.'
उन्होंने कहा कि उनकी मां के सकारात्मक रवैये ने उनकी मानसिकता बदल दी और चीजों को लेकर उनका नजरिया पॉजिटिव हुआ. उन्होंने कहा कि 'मैंने धीरे-धीरे इस सारे काम की तरफ एट्रेक्ट होना शुरू कर दिया. डेढ़ साल में 6-7 प्रोजेक्ट मिले. मुझे 20 साल रोना-धोना और इंतजार झेलना पड़ा.'
ये भी देखें : Rohit Roy: रोहित ने The Archies की कास्ट को लेकर किया खुलासा, कहा- बेटी को भी मिला था ऑफर