बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग' (Dabangg) फ्रेंचाइजी की तीनों फिल्मों को लोगों ने खूब पसंद किया था. यही कारण है कि दबंग, दबंग 2, दबंग 3 के बाद सलमान खान दबंग 4 (Dabangg 4) लेकर आ रहे हैं. वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को इस बार मशहूर फिल्ममेकर तिग्मांशू धूलिया (Tigmanshu Dhulia) डायरेक्ट करेंगे. और वो साल भर से इसकी स्क्रिप्ट पर काम भी कर रहे हैं.
पिंकविला' की रिपोर्ट के मुताबिक तिग्मांशु धूलिया एक साल से अधिक समय से 'दबंग 4' की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और अगले साल ये फाइनल हो जाएगी. टीम चुलबुल पांडे के कैरेक्टर में एक नया अप्रोच लाने की कोशिश कर रही है.
ये भी देखें - Corona की चपेट में आई, Nora Fatehi अपनी खराब हालत को लेकर कही ये बात!
एक सोर्स ने एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया कि चुलबुल पांडे पुलिस का किरदार निभाएंगे या राजनीति की दुनिया में प्रवेश करेंगे ये तो स्क्रिप्ट लॉक होने के बाद सभी को पता चलेगा. खबरों की मानें तो आने वाले साल के आखिर तक सलमान खान दबंग 4 की शूटिंग कर लेंगे.
बता दें वहीं सलमान खान अब कटरीना कैफ के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में दिखाई देंगे.