Salman Khan on Tiger vs Pathaan with Shah Rukh Khan: सलमान खान दिवाली पर 'टाइगर 3' के साथ फिर से सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं. सलमान इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सलमान शाहरुख खान के साथ 'टाइगर वर्सेज पठान' के बारे में बात की.
जब सलमान से टाइगर बनाम पठान की टाइमलाइन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'टाइगर हमेशा तैयार है - इसलिए जब भी चीजें तय होंगी - मैं वहां रहूंगा.'
सलमान ऐसे स्टार हैं जिनके पास पाइपलाइन में कई फिल्में रहती हैं लेकिन 'टाइगर 3' के बाद सलमान ने अभी तक अपनी अगली फिल्म का ऐलान नहीं किया. बातचीत के दौरान जब उनसे उनके अगले प्रोजेक्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेरे फैंस को जल्द ही पता चल जाएगा.'
'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर' और 'पठान' के बाद 'टाइगर 3' टाइगर फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म है. शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में सलमान ने कैमियो रोल किया था. अब फैंस 'टाइगर 3' में शाहरुख खान के धमाकेदार कैमियो की उम्मीद कर रहे हैं.
कैटरीना कैफ और सलमान खान स्टारर फिल्म 'पठान' दिवाली के दिन यानी 12 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
ये भी देखें : 'Tiger 3': महज 70 रुपये में देखिए Salman Khan की स्पाई थ्रिलर फिल्म, क्या है पीवीआर का पासपोर्ट प्लान?