एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के संग 'मैं खिलाड़ी' (Main Khiladi) गाने पर एनर्जेटिक डांस किया है. ये गाना अक्षय की अपकमिंग फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) का है, जो साल 1994 में आई फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' के टाइटल ट्रैक का रीमेक है. शेयर किए गए इस वायरल वीडियो में टाइगर और खिलाड़ी कुमार एक बगीचे में डांस करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो शेयर कर अक्षय ने कैप्शन में लिखा, 'जब टाइगर श्रॉफ ने मेरे साथ 'मैं खिलाड़ी' पर डांस किया तो यह हुआ! आप अपनी बेस्टी के साथ 'मैं खिलाड़ी' रील कैसे बनाते हैं?' वीडियो में टाइगर और अक्षय मैचिंग ब्लैक सनग्लासेस और ब्लैक आउटफिट पहने डैशिंग लग रहे थे. दोनों ही एक्शन स्टार का यह वायरल वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. खास बात ये है कि 55 साल के अक्षय कुमार ने 32 साल के टाइगर को डांस मुव्स में टक्कर दी है
इस गाने के ऑरिजनल वर्जन में तब अक्षय के साथ सैफ अली खान नजर आए थे. 'सेल्फी' को राज मेहता ने निर्देशित किया है, फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Jaisalmer में शुरू हो चुकी हैं Kiara Advani- Sidharth Malhotra की शादी की तैयारियां?, इस हफ्ते लेंगे फेरे