एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) आज सुबह मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे, जहां वो बप्पा का आशीर्वाद लेते दिखें. खास बात ये रही कि आज ही उनकी फिल्म 'गणपथ' रिलीज हुई, जिसकी सफलता के लिए टाइगर ने बप्पा से प्रार्थना भी की. मंदिर से एक्टर का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसे देखने के बाद लोग उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं.
दरअसल, टाइगर के मंदिर पहुंचते ही उनके फैंस के भीड़ ने उन्हें घेर लिया. वहां उनके फैंस उनसे सेल्फी लेने की कोशिश भी करने लगे. एक्टर ट्रेडिशनल कुर्ते पजामे में बप्पा की पूजा अर्चना करने पहुंचे. टाइगर ने वहं पैपराजी को कई पोज़ भी दिए. एक्टर की फिल्म 'गणपथ' लोगो को खूब पसंद आ रही है.
बात उनकी फिल्म 'गणपथ' की करें तो इसमें भी टाइगर का जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. 'गणपत' में कृति और टाइगर के साथ अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म को पांच भाषाओं में रिलीज किया गया है. गणपत हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है. इसे विकास बहल ने डायरेक्ट किया है. वहीं वासु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने प्रोड्यूस किया है.
ये भी देखिए: Shilpa Shetty से अलग हो रहे हैं Raj Kundra? जानिए आखिर क्या है सच्चाई